अब होगा फ्री में आधार कार्ड अपडेट। सरकार का बड़ा ऐलान। Free Aadhaar Card Update
Free Aadhaar Card Update:-दोस्तों आधार कार्ड यह एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी जरूरत हमें हर जगह पड़ती है, और यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्त एवं आज के समय में माना जाता है। यदि आपका Aadhar card बना हो और अगर कभी आपका आiधार कार्ड में कुछ गलती हो गई हो तो उसे किस तरीके से सुधारी जाए? इन सभी विषयों के बारे में आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए पूरी जानकारी देने वाली है। फ्री आधार कार्ड अपडेट कैसे कराएं? आधार कार्ड में हुई गलतियों को किस तरीके से सुधारे? आदि सभी विषयों के बारे में आज हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे इसलिए आप आज हमारी इस पोस्ट को आखिर तक अवश्य पढ़ें।
![]() |
| Free Aadhaar Card Update |
दोस्तों, UIDAI के जरिए आधार कार्ड का अपडेट ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों तरीकों से सुनिश्चित किया गया है। यहां पर हम आपको इन दोनों तरीकों के बारे में जानकारी देंगे।
Offline method- Adhar card update का ऑफलाइन तरीका
इस तरीके के जरिए आप आधार सेवा केंद्र में जाकर free aadhar card update कर सकते हैं। आधार सेवा केंद्र में जाकर आपको क्या करना होगा इसकी जानकारी हम आपको नीचे बता रहे हैं।
सबसे पहले तो आपको आपके नजदीकी Aadhaar Service Center में जाकर आधार अपडेट का सूचना फॉर्म लेकर भर लेना है।
इस फॉर्म में आप उन चीजों को भर ले जिनकी जानकारी आपको अपडेट करनी है।
इस फॉर्म को भरने के बाद आप चाहे तो इसकी एक कॉपी आपके पास भी रख सकते हैं और उसे भरे हुए फॉर्म को अपने सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स के साथ आपको आपकी आदर्श केंद्र में जमा करना होगा।
आपको आधार कार्ड में अपनी जानकारी सुधारने के लिए इनरोलमेंट सेंटर यानी कि आधार सेंटर को सिर्फ ₹25 की मासिक शुल्क देना होगी। इस आधार केंद्र ने अपडेट किए गए अपने बायोमैट्रिक डाटा फोटो मोबाइल नंबर आदि सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हो।
aadhar card update की प्रक्रिया इस प्रकार से ऑफलाइन तरीके से पूरी हो जाएगी।
aadhar card update online method - आधार कार्ड अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका
अगर आप आधार सेंटर ना जाकर अपने घर बैठे अपने आधार को free aadhar card update करना चाहते हैं तो इन मुद्दों को ध्यान से पढ़ो।
UIDAI आपको आधिकारिक वेबसाइट पर self aadhaar update सर्विसेज को खोलना होगा ।
अगर आपके पास आपका वैलिड एड्रेस प्रूफ हो तो आप Proceed to address.पर क्लिक करें।
उसके बाद आपके बीच पोर्टल पर इतना है आपके स्कूल कर आएगी जहां आपको अपना 12 डिजिटल वाला आधार क्रमांक को डाल लेना है। और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपके आधार कार्ड से जो लिंक मोबाइल नंबर है उसे पर आपको एक ओटीपी आएगा ओटीपी आपको पूछे गए स्थान पर दर्ज करवाना है।
उसके बाद में आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगी जहां पर आपको update address by address proof यह नया अपडेट ऐड्रेस प्लीज सीक्रेट कोड विकल्प बताया।
वहां पर आपको अपना वैलिड ऐड्रेस प्रूफ पूरी जानकारी के साथ भरकर preview. कर लेना है।
आप अपना address update करना चाहते हैं तो modify पर क्लिक करके Declaration को सेलेक्ट करें और submit करें।
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपका free aadhar card update की रिक्वेस्ट को कर कर लिया जाएगा। और आपको 14 डिजिट का एक URL number दिया जाएगा जिसके द्वारा आप अपने Adhar card update status चेक कर सकते हो। एक बार आपका आधार अपडेट होने के बाद आप ऑनलाइन तरीके से भी उसे Adhar card download कर रहा सकते हो।
ऑनलाइन तरीके से Aadhar card में कौन सी जानकारी बदल सकते हैं?
aadhar card में आप ऑनलाइन तरीके से आप की पूरी जानकारी अपडेट कर सकते हैं। जैसे की,
- नाम
- पत्ता
- जन्म तिथि
- पिता या अपने पति का नाम
यह डॉक्यूमेंट aadhar card update के लिए आवश्यक है।
अगर आपको नीचे दिए गए अनुसार बदल करवाना हो तो जैसे कि,
नाम
- 10वी या 12वी की मार्कशीट
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बैंक पासबुक
- राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- भारत सरकार दिया गया पहचान पत्र
- कानूनी रूप से नाम परिवर्तन करने का प्रमाण पत्र
- तहसीलदार या राजपत्रित द्वारा जारी किया गया लेटर हेड जिस पर आवेदक की फोटो वाला पहचान पत्र हो
जन्मतिथि
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट
- तहसीलदार या राजपत्रित द्वारा जारी किया गया लेटर हेड जिस पर आवेदक की फोटो वाला पहचान पत्र हो
Unique Identification Authority of India (UIDAI) के अनुसार आप 14 सितंबर 2023 तक अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवा सकते हो। दोस्तों 15 मार्च 2023 से आधार कार्ड प्रीमियम अपडेट करवाने की सुविधा सरकार द्वारा जारी की गई है।
पिछले जून 2023 से 14 सितंबर 2023 तक तिथि बढ़ा दी गई है। यानी क्या इस माह अपना आधार अपडेट फ्री में करवा सकते हो।
FAQ:-
1)आधार कार्ड अपडेट करवाने की आखिरी तारीख क्या है?
जवाब:14 सितंबर 2023 आप अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवा सकते हो।
2) आधार कार्ड अपडेट करवाना है कैसे करवाएं?
जवाब:-यदि आपको भी अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना है तो आप ऑनलाइन तरीके से अपने मोबाइल के जरिए अपना आधार कार्ड अपडेट करवा सकते हो या फिर अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर कोड जाकर भी आप अपना आधार कार्ड बिल्कुल फ्री में अपडेट करवा सकते हो।
3) आधार कार्ड अपडेट करने में कितना समय लगता है?
जवाब: -आधार कार्ड अपडेट करवाने में कम से कम 8 से 10 दिन तक का समय लगता है।
4) आधार कार्ड में हम अपना नाम कितनी बार बदल सकते हैं?
जवाब आधार कार्ड में हम अपना नाम केवल एक बार ही बदल सकते हैं।
5) आधार कार्ड में कोई भी बदलाव ना करना हो तो आधार कार्ड अपडेट करना होगा क्या?
जवाब अगर आपको धोखाधड़ी से बचने हो तो सरकार आपको 10 साल के बाद अपना आधार कार्ड अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करती है जिससे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी सहित आप बस सकते हो इसीलिए आपको हर 10 साल के बाद अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना आवश्यक है?
निष्कर्श:-
दोस्तों हमें आशा है कि आपको इस आर्टिकल इस पोस्ट के जरिए आधार से free aadhar card update संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों या परिवार वालों में शेयर करें ताकि उन्हें भी आधार अपडेट संबंधी जानकारी प्राप्त हो सके और अपना आधार वह भी आसान तरीके से अपडेट करवा सके।
Yah document Aadhar Card update ke liye avashyak hai
Adhar card download
Adhar card update status
My adhar


0 Comments