सरकार द्वारा चलाई जा रही Abha heath card इस योजना से आपको मिलेगा 500000 तक का मुफ्त इलाज
भारत देश में कई ऐसे योजनाएं चल रही है जिनका लाभ गरीब लोगों को और जरूरतमंदों लोगों को हो रहा है। यहां तक कि शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण भारत में भी इन योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है। क्योंकि ज्यादातर ग्रामीण भाग में रहने वाले लोगों को ही इन जैसे शेरों की अधिकतर जरूरत होती है।
![]() |
| Abha health card |
इन सभी योजनाओं के तरह ही भारत में और एक नई योजना चलाई जा रही है। जिसका नाम है हेल्थ कार्ड (ABHA Card) ।
Ayushman Bharat Health Accountयह Abha card full form है। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है।इस योजना के अनुसार उन लोगों को फायदा मिलेगा जो लोग बीमार रहते हैं और उसी नहीं डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। तो दोस्तों, हम आपको आधार कार्ड के बारे में जानकारी बताएंगे कि आभा कार्ड क्या है और आभा कार्ड को कौन बनवा सकता है।(Who can get the ABHA card made?)
ABHA कार्ड या हेल्थ आईडी कार्ड क्या है?(What is As Abha card)
ABHA card यह एक ऐसी अनोखी 12 अंकों वाली संख्या है जो की लोगों की पहचान करने, उनका प्रमाणित सिद्ध करने और उन सभी लोगों के जिन्होंने आधार कार्ड बनवाया है उनके स्वास्थ्य रिकॉर्ड को केवल उनकी सहमति के अनुसार स्वास्थ्य सेवा स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच में ट्रेड करने के लिए किया जाता है। डिजिटल कार्ड होता है। जिस पर हम अपना सारा मेडिकल रिकॉर्ड रख सकते हैं। यानी कि जैसे हम कब बीमार हुए, हम नहीं किस डॉक्टर के पास अपना इलाज किया, हमने अपनी बीमारी के बारे में कौन-कौन से टेस्ट करवाई है, उस इलाज के बारे में सभी जानकारी हमें इस डिजिटल कार्ड के माध्यम से देखने को मिलेगी।ABHA health card धारक को दवाओं और अन्य चिकित्सा खर्चों पर छूट पाने का भी एक अधिकार देता है।
Read more:-आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलेगा ५लाख का बीमा Ayushman Card Scheme
Abha card के फायदे - Abha Card benefits in hindi
दोस्तों आवा कार्ड के बहुत सारे फायदे हमें मिल सकते हैं। यह सभा हेल्थ कार्ड को बनवाने का यह फायदा है कि हम अपने मेडिकल रिपोर्ट, दवाइयां की पर्ची, हमारे ब्लड ग्रुप की जानकारी, हमारी बीमारी और उस बीमारी का इलाज के बारे में सभी जानकारी हमें डिजिटल हेल्थ कार्ड के माध्यम से स्टोर कर सकते हैं। और दोस्तों हम इस जानकारी को भूल भी गए तो हमें जा यह सारी जानकारी इस कार्ड के जरिए आसानी से मिल जाएगी। इसका मतलब यह होता है कि, Abha कार्ड और एक उम्र के लोगों की बीमारी संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन स्टडी करने का काम यह डिजिटल हेल्थ कार्ड करेगा।Abha card आधार कार्ड की तो रो ही लोगों के स्वास्थ्य संबंधित आंकड़ों को ऑनलाइन तरीके से सुरक्षित रखने का काम करेगा। देश के बहुत से राज्य में इस आधार कार्ड को बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Abha card कौन बनवा सकता है।
क्या Abha card से हमें फ्री में राई मिल सकता है?
Abha कार्ड का ऑनलाइन आवेदन (apply abha health card/abha card registration)
भारत देश के किसी भी सरकारी या गैर सरकारी अस्पतालों में हम किसी भी बीमारी का इलाज हम आभा कार्ड के जरिए मुफ्त में करा सकते हैं। abha card के लिए Online आवेदन करने के लिए हमें ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। जिसके लिए हमें अपना व्यक्तिगत विवरण, संपर्क जानकारी और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देकर हम अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद हम अपना आवा कार्ड प्रिंट करवा कर बनवा सकते हैं।
देश का हर एक नागरिक दो तरीकों से अपना Abha card बनवा सकता है।
Read more:-आयुष्यमान कार्ड Mobile number द्वारा डाउनलोड कैसे करे
आधार का इस्तेमाल करके
आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड आधार कार्ड के नाम से भी जानते है। जो हर व्यक्ति को 5 लाख तक का हेल्थ बीमा प्रदान करता है। आधार कार्ड का उपयोग हर प्रकार की हेल्थ से जुड़ी हुई सेवक तक पहुंचाने का एक मार्ग कहा जा सकता है। जिसमें आरोग्य से संबंधित सभी सेवाओं का लाभ हम उठा सकते हैं। Abha कार्ड हमारे आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है जो हमें आधार को सत्यापन करने और उसे प्रमाणित करने का अवसर देता है।
ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करके Abha card बनवाना
Abhacard का लाभ उठाने के लिए Ayushman Bharat Health Account का उपयोग किया जा सकता है। अब आकार के अंतर्गत आने वाली स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति भारत का नागरिक होना जरूरी है तथा उसके पास उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। बाबा कारू का हम सामान्य तरीकों से सीएससी सेंटर पर भी बना सकते हैं।
Abha card को बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट आकार की एक फोटो कॉपी
- पते का प्रमाण पत्र
- आयु का प्रमाण पत्र


0 Comments