Raksha Bandhan 2023| रक्षा बंधन 2023 in hindi:-दोस्त रक्षाबंधन को लेकर बहुत सारे लोगो मे यह Confusion है की रक्षाबंधन कब है। Raksha Bandhan 2023 kab hai असल में लोग यही जानना चाहते हैं कि रक्षाबंधन 30 अगस्त को है या 31 अगस्त को। वैसे हम आपको बता दे कि आप रक्षाबंधन को 30 और 31 अगस्त दोनों तारीख को मना सकते हो लेकिन आप सबको इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि, भद्र का साया चलने की वजह से आपको शुभ मुहूर्त का भी ख्याल रखना होगा। भद्र का साया 30 अगस्त को लगभग पूरे दिन रहेगा इसलिए आप 31 अगस्त को कुछ समय के शुभ मुहूर्त पर सिर्फ सुबह ही आप राखी बांध पाओगे।
रक्षा बंधन की शुरुआत कब और कैसे हुई?
सबसे पहले रक्षाबंधन की शुरुआत का साक्ष्य रानी कर्णावती व सम्राट हुमायूँ हैं। राजपूत व मुस्लिमों में मध्यकालीन युग के बीच संघर्ष चल रहा था। रानी कर्णावती चितौड़ के राजा की विधवा थीं। उस दौरान गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह से अपनी और अपनी प्रजा की सुरक्षा का कोई रास्ता न निकलता देख रानी ने हुमायूँ को राखी भेजी थी।
Read more :-ABHA health card बनवावो और रु.5 लाख का स्वास्थ बीमा मुफ्त में पाओ 2023
raksha bandhan 2023 kb hai
हमारे भारत देश में रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को हिंदू पंचांग के अनुसार मनाया जाता है। रक्षाबंधन को हिंदुओं का महत्वपूर्ण पर्व में से एक माना जाता है, जिसे भारत सभी हिस्सों में मनाया जाता है। यहां तक की विश्व के जिस कोने में भी हिंदू धर्म पाया जाता है वह भी हर एक बहन अपने भाई को राखी बांधने
![]() |
| Raksha Bandhan 2023 |रक्षा बंधन 2023 in hindi |
की प्रथम निभाती है। भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में भी और राखी को माना जाता है। किस दिन हर एक बहन अपने भाई को रो उसके हाथों पर राखी बंधवा कर उसे अपने raksha bandhan 2023 रक्षा की कामना रखती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 30 और 31 अगस्त इन दो दिन राखी बांधना उचित हो सकता है इस समय आप राखी बंधवा सकते हो या बन सकते हो।
Raksha Bandhan 2023 shubh muhurat in Hindi
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
भद्रा का समय और शुभ संयोग
Raksha bandhan 2023 date?
दोस्तों हिंदू धर्म के शास्त्रों के अनुसार जब भद्राकाल समय चल रहा हो तब रक्षाबंधन नहीं माननी चाहिए क्योंकि यह समय बड़ा अशुभ माना जाता है।(रक्षाबंधन कब है 2023 शुभ मुहूर्त )इसका यह मतलब है कि आप 30 अगस्त को रात को 9:03 के बाद या फिर 31 अगस्त को 7:04 से पहले राखी बांध सकते हो यानी कि रक्षाबंधन मना सकते हो और यह आपको बेहद ही शुभ समय माना जाएगा। इस समय राखी बंधवाने से किसी भी प्रकार की पीड़ा या किसी भी प्रकार की उत्पत्ति निर्माण नहीं होगी या कोई भी संकट आने की संभावना नहीं होगी।
30 अगस्त को ठीक को सुबह 10:58 को पूर्णिमा की शुरुआत होगी और 31 अगस्त को ठीक 7:00 कर 5 मिनट को सुबह के समय यह पूर्णिमा खत्म होगी।


0 Comments